मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तालाब में नहाने के दौरान हादसा, पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत - दो मासूम तालाब में डूब गए

सतना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, कोलगवां इलाके में दो मासूम तालाब में डूब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

death of two children
दो मासूमों की मौत

By

Published : Jul 25, 2021, 9:41 PM IST

सतना।जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के एक तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक टिकुरिया बाईपास झुग्गी बस्ती के निवासी दो मासूम अमन वर्मा उम्र 8 वर्ष, अजय साकेत उम्र 6 वर्ष दोनों घर के पास खेल रहे थे. और दोनों खेल-खेल में तालाब में नहाने चले गए. दोनों तालाब के पास पहुंचे और तालाब में घुसकर नहाने लगे. इसी दौरान तालाब की गहराई में दोनों बच्चे फंस गए, और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई.

दो मासूमों की मौत

Selfie लेने के दौरान कुलबहरा नदी में गिरा नाबालिग, पानी में डूबने से मौत

स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर दोनों मासूमों को बचाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं डॉ ने अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद पूरे इलाके ने मातम पसर गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details