मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान पर पुलिस ने कसा शिकंजा, सभी बिंदुओं पर हो रही जांच - सतना एसपी रियाज इकबाल

सतना में दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान पर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को सीज कर दिया और उसकी बदूंक को भी जब्त कर लिया है. सतना के एसपी रियाज इकबाल ने बताया है कि इस मामले की विशेष जांच के लिए भी कलेक्टर को पत्र लिखा है. ताकि जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी हो सके.

satna news
सतना न्यूज

By

Published : Sep 22, 2020, 6:22 PM IST

सतना। सतना में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान के खिलाफ पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस ने सिंकदर की बंदूक जब्त कर ली है, जबकि उसके सभी धंधों की जांच भी चल रही है. पुलिस सिकंदर और पीड़िता के ब्लड सैंपल को जांच के लिए सागर की एफएसएल लैंब भी भेजा है. फिलहाल आरोपी सिकंदर जेल में बंद है.

सतना के एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी की बंदूक और उसके पास अन्य जो भी हथियार थे, उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई है. तो सिकंदर के करीबी जिम संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है.

आरोपी के बैंक खातों को कराया गया सीज

एसपी ने बताया कि जिस-जिस बैंक में आरोपी के खाते थे. उन बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर आरोपी के बैंक खातों को सीज करा दिया गया है. जबकि जिस दिन से खाता खोला गया है उस दिन से आज तक का स्टेटमेंट भी लिया जा रहा है. इसके आलावा आरोपी की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट को फर्जी होने के संदेह में सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है. आरोपी की स्नातक बीकॉम की डिग्री और स्नातकोत्तर एमबीए की डिग्री की मार्कशीट की जांच भी रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से कराई जा रही है.

आयकर विभाग से भी जुटाई जा रही है जानकारी

पुलिस ने आरोपी के दो पेन कार्ड होने के मामले में आयकर विभाग को भी पत्र लिखा है. जिसमें आरोपी के दोनों पेन कार्ड की अलग-अलग जानकारी मांगी गयी है. जबकि पेन कार्ड बनवाते समय आरोपी ने जो भी दस्तावेज दिए थे. उनकी जानकारी भी मांगी गयी है. आरोपी का मोबाइल, लैपटॉप, सीडी पेन ड्राइव की जांच को साइबर सेल के मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. उसमें जो भी साक्ष्य हैं उन्हें रिकवर किया जा सकता है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले की जांच के लिए डीपीओ और एडीपीओ नियुक्त करने के लिए भी एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details