मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में जहरीली शराब का कहर! तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर - सतना में तीन की मौत एक की हालत नाजुक

मध्य प्रदेश के सतना में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक है. उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. परिजनों का आरोप है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

Three people died due to poisonous liquor in Satna MP
सतना में जहरीली शराब से तीन लोग की मौत

By

Published : Mar 7, 2022, 5:19 PM IST

सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरहा टोला निवासी चार व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने के दौरान तबीयत बिगड़ गई. गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है, जिसको रीवा रेफर किया गया है. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब की वजह से ही मौत हुई है. वहीं डॉक्टर भी शराब की वजह से मौत की आशंका जता रहे हैं. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरहा टोला निवासी दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. मौत की वजह शराब पीना सामने आ रही है, दो दिन पहले भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी. आज तीन लोग कोरीलाल वंशकार और शंकर वंशकार के साथ ही एक अन्य की मौत हुई है. मृतकों पोस्टमार्टम कराया जा रहा, मौत की वजह तभी स्पष्ट होगी. परिजनों का आरोप जहरीली शराब की वजह से हुई मौत, वही डॉक्टरों ने भी शराब की वजह से मौत की जता रहे आशंका, अलग ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जमीन के अंदर छिपा रखी थी नशे की खेप! मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः खोद कर निकाली 100 लीटर जहरीली शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details