सतना। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. कोलगवां थाना क्षेत्र के बांधवगढ़ कॉलोनी में करीब 11 लाख के जेवर और 2.5 लाख रुपये कैश चोरी कर दी गई है. फिलहाल CCTV से मिले सुराग के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
सूने मकान से ग्यारह लाख की ज्वैलरी और ढाई लाख कैश चोरी, 'तीसरी नजर' में कैद वारदात - 'तीसरी नजर' में कैद वारदात
सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में सूने मकान से अज्ञात चोरों ने 11 लाख के जेवर और 2.5 लाख नगद पार कर दिए. पुलिस द्वारा CCTV फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाशी शुरु कर दी गई है.
चोरी की वारदात को 9 से 12 अगस्त की है. चोरी की घटना बांधवगढ़ कॉलोनी के मीहानीपुरम स्थित फ्लैट नंबर 12 डागा हाउस की है. जहां बदमाशों ने उद्यमी राजेश डागा के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी कर रखी थी बाद में मकान सूना देख उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब राजेश परिवार के साथ घर लौटा तो देखा कि घर में रखे जेवरात और कैश गायब हैं.चोरी की वारदात की रिपोर्ट कोलगवां थाने में दर्ज की गई है. CCTV से मिले सुराग से पुलिस अधिकारी जल्द आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है.