सतना।शिक्षा व्यवस्था को लेकर दम भरने वाली मध्यप्रदेश सरकार में विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल कुर्सी तक नहीं है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत की गई. सतना जिले में 96 परीक्षा केंद्रों में पहले दिन अंग्रेजी का पेपर शुरू हुआ. कोविड प्रोटोकॉल के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. पहले ही दिन यहां अव्यवस्था देखने को मिली. बच्चों को टेबल कुर्सी की जगह टाट पट्टी पर बैठाया गया, जिससे एक बार फिर स्कूलों में व्यवस्था का पोल खुल गई. मामला संज्ञान में आने पर अपर कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात की है.
यह कैसी शिक्षा व्यवस्था! टाट पट्टी पर बैठकर विद्यार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा - MP Board 12th Examination 2022
सतना जिले में 96 परीक्षा केंद्रों में 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं. यहां पहले दिन ही अव्यवस्था देखने को मिलीं, बच्चों को टेबल कुर्सी की जगह टाट पट्टी पर बैठाया गया. (Students Sitting on floor in Satna) (MP Board 12th Examination 2022)
अधिकारी बोले कार्रवाई करेंगे
सरकार शिक्षा को लेकर बड़े दावे करती है लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत सबके सामने हैं. वहीं मामले पर जब परीक्षा केंद्रों के अधिकारी जिला पंचायत सीईओ परीक्षित राव झाड़े से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सतना जिले में 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए. जिनमें 32 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है. अगर बच्चों को टाट पट्टी पर बैठाया गया है तो इस पर कार्रवाई करेंगे.
(Students Sitting on floor in Satna) (MP Board 12th Examination 2022)