इंदौर/सतना। हर दिन आपके आंगन या छत पर चांद निकलता है. मगर 13 जुलाई की शाम बेहद खास होने वाली है. दिन ढलते ही इस दिन दिखने वाला चांद का आकार सबसे खास होगा. साथ ही इसका रंग ऐसा होगा जो आपका मन मोह लेगा. ये कोई चमत्कार नहीं बल्की खगोलिय घटना है. बुधवार को यानी 13 जुलाई की शाम का चांद कुछ ऐसा होगा कि बस दुनिया देखती ही रह जाएगी. इस दिन का चांद सूपर मून (Super Moon) होगा. इसे कई नामों से जाना जाता है. इनमें से प्रमुख स्ट्रॉबैरी मून है. वहीं उन्हीं नामों में से एक हनी मून भी है.
आप पर होगा असर:धरती से चांद की दूरी 3 लाख 57 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है, मगर इस दिन चांद दुनिया के अलग-अलग हिस्सो में अद्भुत रुप लिए दिखेगा. इसका प्रभाव भी धरती पर पड़ेगा, जाहिर है जब प्रभाव धरती पर पड़ेगा तो आप भी इससे अछूते नहीं रहेंगे.
क्या होता है सुपर मून:चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है, जो पृथ्वी की परिक्रमा करता है. चक्कर काटते समय एक ऐसी स्थिति बनती है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है यानी इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम होती है. इस दौरान कक्षा में करीबी बिंदु से इसकी दूरी करीब 28,000 मील रहती है. इस दौरान चंद्रमा बड़ा नजर आता है जिसे सुपरमून कहते हैं. पृथ्वी के सबसे नजदीक होने के कारण चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखता है.