मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाने गए थे साथ, एक ही परिवार के बताए जा रहे नाबालिग - ईटीवी भारत

सतना (Satna) जिले के जूरा गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत (Three Children Drowned in Pond) हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालाब में डूबे चार बच्चे
तालाब में डूबे चार बच्चे

By

Published : Sep 19, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 8:52 PM IST

सतना(Satna)।जिले के मैहर (Maihar) में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत (Three Children Drowned in Pond) हो गई. घटना मैहर के नादान थाना क्षेत्र के जूरा ग्राम की बताई जा रही है. बच्चे खेलने की बात कहकर अपने घर से निकले थे. खेलने के बाद बच्चों ने तालाब में नहाने का मन बनाया. इस दौरान तीनों अचानक से गहरे पानी में पहुंच गए. हादसे में 2 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे

मैहर के नादान थाना क्षेत्र के जूरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर से खेलने के लिए निकले तीन मासूम बच्चों की मौत की खबर मिली. दरअसल पंचायत द्वारा बनाए गए तालाब में डूबने से तीनों की मौत हो गई. तीनों मासूम जूरा ग्राम के निवासी हैं और साकेत परिवार से हैं. आज तीनों बच्चे अपने घर से कुछ ही दूरी पर पंचायत द्वारा बने तालाब के पास खेलने गए थे. तभी बच्चे खेल-खेल में तालाब में नहाने चले गए. इस बीच तीनों मासूम पानी की गहराई में फंस गए. जिसकी वजह से 2 मासूमों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रतलाम में आफत की बारिश, रेल की पटरियां डूबीं, कई कॉलोनियों में भरा पानी, देखिए वीडियो

तीनों नाबालिग बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. इसी बीच वह तालाब में नहाने चले गए. जहां नहाते वक्त पानी की गहराई ज्यादा होने से 2 की घटनास्थल पर मौत हो गई. एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

- हिमाली सोनी, मैहर एसडीओपी

Last Updated : Sep 19, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details