सतना।सिद्धा पहाड़ को लेकर मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा शुरू की गई पद यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया. यह यात्रा 27 सितंबर को चित्रकूट के कामतानाथ मुखारबिंद से शुरू हुई थी. यात्रा समापन के बाद सिद्धा पहाड़ में धर्म सभा हुई. इस धर्म सभा मे चित्रकूट क्षेत्र के मठ मंदिरों के साधु-संतों के साथ आम जन भी शामिल हुए. सभी ने सभा में एक सुर में चित्रकूट क्षेत्र के संरक्षण और संवर्धन के संकल्प लिया और चित्रकूट को खनन मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की. (MLA Narayn Tripathi) (narayan tripathi pad yatra)
धार्मिक ग्रंथों मे है सिद्धा पहाड़ का उल्लेख:भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के वन क्षेत्र में सिद्धा पहाड़ भी एक जगह हैं जहां प्रभु श्री राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास का साढ़े 11 वर्ष से अधिक का समय यहीं व्यतीत किया. जिसका उल्लेख बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस में भी है. रामायण के अनुसार इसी पर्वत को देखकर प्रभु श्री राम ने धरती से राक्षस जाति का अंत करने की प्रतिज्ञा ली थी. धार्मिक मान्यतानुसार यह पहाड़ राक्षसों ने ऋषि-मुनियों को खाकर उनकी हड्डियों से बनाया था. (narayan tripathi pad yatra siddha pahar)