सतना। सतना के मैहर NH-30 खेरवासानी टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई मौत है, वहीं हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए और 2 लोगों की हालत गंभीर है. फिलहाल, घायलों को उपचार जारी है.(Satna Road Accident)
Satna Road Accident: दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत कई घायल - सतना सड़क हादसा
सतना के मैहर NH-30 खेरवासानी टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई मौत है, वहीं हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए और 2 लोगों की हालत गंभीर है.(Satna Road Accident)
क्या है मामला
सतना के मैहर में अमदरा थाना के खेरवासानी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, दोनों कार सामने से चकनाचूर हो गई. वहीं घटनास्थल पर एक व्यक्ति नागेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसे में घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मैहर सिविल अस्पताल से उपचार के बाद सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
मैहर दर्शन कर वापस जा रहा था परिवार
हादसे में कार सवार यादव परिवार के 2 बच्चे सहित करीब आधा दर्जन लोग मैहर दर्शन कर नागपुर वापस जा रहे थे, इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड पर अमदरा से मैहर की ओर आ रही तेज रफ्तार की कार ने यादव परिवार की कार में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय राहगीरों ने घटना की सूचना हंड्रेड डायल कर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.