मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Satna Poor Health System: भगवान भरोसे मैहर का सिविल अस्पताल, बच्ची को जमीन पर बैठाकर चढ़ाया ब्लड - सरकारी अस्पताल सतना

सतना जिले के मैहर सिविल अस्पताल की एक तस्वीर जमरकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि, एक मां अपनी बेटी के ब्लड की थैली लिए अस्पताल परिसर में खड़ी है. बीमार बच्ची को ब्लड चढ़ रहा है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर अपना अलग ही राग अलाप रहा है. (Satna Poor Health System) (Maihar Civil Hospital)

Satna Poor Health System
सतना बच्ची को जमीन पर बैठाकर चढ़ाया ब्लड

By

Published : Sep 16, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 1:30 PM IST

सतना।जिले के मैहर सिविल अस्पताल से आई तस्वीर ने मध्य प्रदेश के के हेल्थ सिस्टम की पोल खोल दी है. यहां एक मां अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने आई थी. 14 साल की बीमार लड़की को अस्पताल में बेड तक नहीं मिला, डॉक्टर्स ने उसे जमीन पर बैठाकर ब्लड चढ़ा दिया. फोटो वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप निगम और नर्स के 2 इन्क्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं. (Satna Poor Health System) (Maihar Civil Hospital)

मैहर सिविल अस्पताल वायरल फोटो

जिले में मचा हड़कंप: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए गए दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं. सतना जिले के मैहर सिविल अस्पताल में मंगलवार के दिन परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था. मां-बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो जिले में हड़कंप मच गया. बच्ची को बेड दिलाने की व्यवस्था की गई.

कार्रवाई का निर्देश जारी: कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. एके अवधिया ने सिविल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. प्रदीप निगम की एक और स्टाफ नर्स अंजू सिंह की दो साल की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं.

Sagar Poor health system: मरीजों को बेहोश करने वाला Anaesthesia इंजेक्शन घटिया क्वालिटी का, बीएमसी ने कराई जांच तो हुआ खुलासा

ब्लड चढ़ाना था आवश्यक:CMHO डॉ. एके अवधिया के मुताबिक मैहर सिविल अस्पताल में 75 बिस्तर की क्षमता है. जबकि,अस्पताल में 101 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में अधिकांश मरीजों को उपचार उपलब्ध नहीं हो पाता है. बच्ची का हिमोग्लोबिन 2.8 ग्राम था, ऐसी स्थिति में बच्ची को ब्लड चढ़ाना अत्यंत आवश्यक था. मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.(Satna Poor Health System) (Maihar Civil Hospital)

Last Updated : Sep 16, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details