मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना पुलिस ने रोकी युपी की बसें, कर्नाटक भेजे जा रहे थे जेएनवी के बच्चे

सतना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूपी से कर्नाटक जा रही बसों को रोक लिया, बसों में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पढ़ रहे नवोदय स्कूल के छात्रों को उनके घर कर्नाटक भेजा जा रहा था.

Satna police stopped Uttar Pradesh buses
सतना पुलिस ने रोकी युपी की बसें

By

Published : May 6, 2020, 11:22 AM IST

सतना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से कर्नाटक जा रही दो बसों को रोक लिया, बसों में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पढ़ रहे नवोदय स्कूल के छात्रों को उनके घर कर्नाटक भेजा जा रहा था. एक बस में 21 छात्र-छात्राएं सवार हैं और दूसरी बस खाली थी. बस में यूपी पुलिस के जवान भी हैं.

एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि, दोनों बसें अभी रोकी गई हैं और इसकी पूरी जांच की जा रही है, सतना कलेक्टर को सूचना दी गई है, बताया जा रहा है कि, संबंधित जिले के कलेक्टर से बात करने के बाद, सतना कलेक्टर बस को आगे के लिए जाने की इजाजत देंगे

कर्नाटक भेजे जा रहे थे जेएनवी के बच्चे

जानकारी के अनुसार दोनों बसें उत्तर प्रदेश से कर्नाटक के मैसूर जा रही हैं, जिसमें यूपी सरकार बच्चों को उनके घर भेज रही है. इसकी जानकारी सतना प्रशासन को नहीं थी, जिस कारण संदेह के आधार पर पुलिस ने इन बसों को रोक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details