सतना। नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई हैं, इसी कड़ी में रविवार को रामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 73 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक कार को जब्त किया है, पुलिस ने करीब 10 लाख का माल के सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
Satna Police Action: आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, 73 अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - सतना लेटेस्ट न्यूज
प्रदेश में चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस की कार्रवाई हुई तेज हो गई है, इसी के चलते सतना पुलिस ने कार्रवाई करे हुए अवैध शराब की 73 पेटियां जब्त की है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
![Satna Police Action: आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, 73 अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार Satna Police seized 73 boxes of English liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15541666-638-15541666-1655040765701.jpg)
10 लाख रुपये का माल बरामद:प्रदेश भर में नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभाव सील है, ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है. वहीं मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की सूचना मुख्य द्वारा प्राप्त होने पर घेराबंदी करते हुए टीयूवी कार क्रमांक एमपी 66 सी 3308 में करीब 73 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. इसी के साथ पुलिस ने मौके से एक आरोपी पवन यादव (27 वर्षीय) को भी गिरफ्तार किया, पुलिस द्वारा जब्त किए माल की कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब में पकड़े गए आरोपी पवन यादव को न्यायालय में पेश किया है.