सतना। जिले के अमरपाटन इटमा कोठार ग्राम से एक मामला सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया. किसी तरह से मालिक ने उसके चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. (satna pet dog attack owner)
पालतू कुत्ते ने मालिक पर किया हमला: इटमा कोठार ग्राम के निवासी सनी सिंह ने अपने घर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते को पाल रखा है. जर्मन शेफर्ड बाकी कुत्तों की नस्ल की अपेक्षा सबसे वफादार कुत्ता माना जाता है, लेकिन सनी सिंह का यह जर्मन शेफर्ड उस वक्त घातक साबित हो गया जब सनी सिंह अपने कुत्ते को जंजीर से बांध रहा था. जर्मन शेफर्ड ने सनी के हाथ, सिर, गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म दिए. सनी को पहले अमर पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उसे सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल युवक का इलाज यहीं किया जा रहा है. (satna german shepherd attack owner)