सतना(Satna)।मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की थर्ड वेव (Corona Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों में वायरल अटैक (Viral Attack) के केस बढ़े हैं. हालात ये हैं कि सतना के जिला अस्पताल (District Hospital) के शिशु वॉर्ड (Children Ward) में जितने बच्चे बेड पर भर्ती हैं, उससे ज्यादा बच्चे जमीन पर गद्दे बिछाकर इलाज करवा रहे हैं. 22 बेड के वॉर्ड में 50 बच्चे एडमिट हैं. हालांकि वायरल फीवर (Viral Fever) से बुजुर्ग भी पीड़ित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मासूमों की हालत खराब है. सतना में रोजाना 1200 मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
सतना में 'वायरल अटैक', जिला अस्पताल फुल
देशभर में कोरोना महामारी ने हाहाकर मचा दिया था. अब कोरोना की थर्ड वेव की आशंका के बीच घर-घर वायरल अटैक देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रसित मरीज सामने आए हैं. कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षणों की वजह से लोग भी परेशान हैं. शहर के कई प्राइवेट क्लीनिकों में बुखार के मरीजों का परामर्श अभी भी बंद है. लिहाजा मरीजों के पास जिला अस्पताल जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. दो-तीन दिन बाद भी बुखार न उतरने पर मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है.
शिशु वॉर्ड फुल, जमीन में बच्चों का इलाज