मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नशे का काला कारोबार! करीब ढाई करोड़ का गांजा बरामद, ट्रक में लाई के बीच छुपाकर की जा रही थी तस्करी

सतना पुलिस (Satna Police) को बड़ी सफलता मिली है. नारकोटिक्स (Narcotics) तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Gang) का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार (Three Accused Arrest) कर लिया है. जिनके पास से 2 करोड़ 34 लाख रुपए का 11 क्विंटल 70 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया गया. पुलिस फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

नशे का काला कारोबार
नशे का काला कारोबार

By

Published : Sep 2, 2021, 5:56 PM IST

सतना(Satna)।सतना पुलिस (Satna Police) ने नारकोटिक्स (Narcotics) तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Gang) का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन सदस्य (Three Accused Arrest) पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, वहीं तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पकड़ाए गए आरोपियों के पास से 2 करोड़ 34 लाख रुपए का 11 क्विंटल 70 किलो गांजा भी जब्त हुआ है. जिस ट्रक से आरोपी तस्करी (Smuggling) करते थे पुलिस ने उसे भी बरामद किया है. मामले की पूरी जानकारी रीवा रेंज (Rewa IG) के आईजी उमेश जोगा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.

ट्रक में लाई के बीच छुपा रखा था गांजा

सतना पुलिस के ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी लाई (मुरमुरा) के बीच गांजे को छुपाकर तस्करी करते थे. मुखबिर की सूचना पर कोलगवां पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक क्रमांक AP 16 TG 3247 को पकड़ा. ट्रेक में लाई (मुरमुरा) लोड था. पुलिस ने जब लाई की बोरियों को हटाया तो उसके बीच में गांजे से भरी बोरियां मिलीं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया. इस दौरान ट्रक से गांजे की पूरी खेप निकाली गई.

2 करोड़ 34 लाख रुपए का गांजा बरामद

पुलिस की कार्रवाई के दौरान करीब 11 क्विंटल 70 किलो गांजा मिला. जिसकी कीमत 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी धर दबोचा. आरोपियों के नाम सुरेश यादव उम्र 45 वर्ष उत्तराखंड, दूसरा राजू उर्फ सोमनाथ सिंह उम्र 44 वर्ष उत्तराखंड और तीसरा आरोपी अरुण कुशवाहा उम्र 32 वर्ष रीवा का निवासी है. वहीं तीन आरोपी प्रिंस साकेत, बबलू कुशवाहा और बब्बू मुसलमान मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.

Love Jihad: नाबालिग आरोपी के पास कैसे आए तीन आधार कार्ड, युवती के मामा के गांव में छिपा है राज़ !

मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से रीवा की ओर आ रहे एक ट्रक से गांजे की खेप लाई जा रही है. जिसके आधार पर डीआईजी रीवा और पुलिस अधीक्षक सतना को सूचित किया गया. एक टीम बनाकर पूरे जिले की नाकाबंदी की गई, और पुलिस टीम ने देर रात गांजे से भरा ट्रक पकड़ लिया. मौके से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए. आरोपियों ने ट्रक में मुरमुरा के बीच गांजे को छुपा रखा था.

- उमेश जोगा, आईजी, रीवा रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details