सतना।मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. लेकिन चुनावी जंग अब भी रुकी नहीं है. गुरुवार को सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सितपुरा ग्राम में बीजेपी सांसद गणेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की कहासुनी देखने को मिली. कल्पना का कहना था कि सांसद चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. वहीं जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि वह जनपद सदस्य के घर मिलने आए थे. मामले के तूल पकड़ते ही चुनाव आयोग ने इसपर संज्ञान लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सांसद और उनके 2 पीए के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
जनपद सदस्य के घर रणनीति बना रहे थे सांसद
उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार 27 अक्टूबर की शाम तक थम चुका था. ऐसे में अब केवल डोर-टू-डोर प्रत्याशी ही 5 लोगों के साथ मिलकर चुनाव-प्रचार कर सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रकार के बाहरी व्यक्ति या भीड़ काफिले के साथ कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है. वहीं रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सितपुरा ग्राम में गुरुवार को जिले के सांसद गणेश सिंह जनपद सदस्य संजय मिश्रा के घर में बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार करते नजर आए. जिसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सांसद से वहां से जाने को कहा. इस बीच सांसद गणेश सिंह और प्रत्याशी कल्पना वर्मा के बीच कहासुनी भी हुई.