सतना।युवक का लिंग काटकर हत्या करने वाली एक युवती समेत 2 अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमरपाटन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार शर्मा ने ये फैसला सुनाया. गौरतलब है कि 4 मार्च 2017 को अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम इटमा में इंद्रपाल नामक युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रजनी और हरिहर सिंह एक दूसरे के प्रेमी-प्रेमिका थे. मृतक इंद्रपाल, हरिहर सिंह का ड्राइवर था. इंद्रपाल रजनी से अपने प्रेम संबंध बनाना चाहता था और वह फोन पर रजनी के संपर्क में था. जब इस बात की जानकारी हरिहर सिंह को लगी तो उसका इंद्रपाल से हल्का विवाद हो गया. दोनों के बीच मन-मुटाव भी हो गया था. जिसके बाद हरिहर सिंह ने अपनी प्रेमिका रजनी के साथ मिलकर एक साजिश रची.