मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Satana Minor Girl: सतना में नाबालिग लड़की ने दिया नवजात शिशु को जन्म, दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी युवक गिरफ्तार - satan police

MP News: जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया, शिशु को जन्म देने के बाद नाबालिक मां बन चुकी है. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले पर छानबीन की तो यह सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिक लड़की के साथ बनाए अवैध संबंध, पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है, आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया. (satana minor girl)(satna minor girl gave birth baby)(satna city hospital)

satana minor girl
सतना में नाबालिग लड़की ने दिया नवजात शिशु को जन्म

By

Published : Sep 28, 2022, 11:05 PM IST

सतना।शहर के जिला चिकित्सालय में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच में पूरे मामले को खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले पर छानबीन की तो यह सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिक लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है. वहीं मामले को लेकर नाबालिग के परिजन हैरान है. (satana minor girl)

ये है पूरा मामला: 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने अवैध संबंध बनाए, लेकिन इस बातल कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. मामले का खुलासा तब हुआ जब दिनांक 25 सितंबर को नाबालिक लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ. तब लड़की के परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां यह बात सामने आई कि नाबालिक लड़की गर्भवती है और उसके पेट में गर्भधारण हो चुका. जिसके बाद उसी शाम नाबालिग लड़की ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसे देख उसके परिजन हैरान हो गए. लेकिन परिजन इस बारे में किसी से कुछ कह नहीं पा रहे थे. (satna minor girl gave birth baby)

Satna Angry Woman पति से नाराज पत्नी ने नाले में लगाई छलांग, Husband ने बचाई जान, फिर दे दना दन....देखें वीडियो

नाबालिक लड़की के द्वारा नवजात शिशु को जन्म देने के मामले को अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो यह सामने आया कि नाबालिक लड़की के पड़ोस में रहने वाला एक युवक से करीब 3 वर्षों से नाबालिक लड़की के संपर्क में था. उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जिस कारण नाबालिक लड़की को गर्भधारण हुआ और उसने जिला अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया. पुलिस ने इस मामले पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 पक्सो एक्ट, एवं SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का पुलिस ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया और उसके बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया. जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया.(satna city hospital) (mp news) (mp satnam news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details