सतना।शहर के जिला चिकित्सालय में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच में पूरे मामले को खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले पर छानबीन की तो यह सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिक लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है. वहीं मामले को लेकर नाबालिग के परिजन हैरान है. (satana minor girl)
ये है पूरा मामला: 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने अवैध संबंध बनाए, लेकिन इस बातल कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. मामले का खुलासा तब हुआ जब दिनांक 25 सितंबर को नाबालिक लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ. तब लड़की के परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां यह बात सामने आई कि नाबालिक लड़की गर्भवती है और उसके पेट में गर्भधारण हो चुका. जिसके बाद उसी शाम नाबालिग लड़की ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसे देख उसके परिजन हैरान हो गए. लेकिन परिजन इस बारे में किसी से कुछ कह नहीं पा रहे थे. (satna minor girl gave birth baby)