मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना: देश की रक्षा के लिए मेहुती का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार - madhya pradesh news in hindi

सतना की कोटर तहसील अंतर्गत मेहुती गांव के निवासी सुखराम सिंह देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृहग्राम पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. (mehuti soldier funeral with state honors )

mehuti soldier funeral with state honors
सतना जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 14, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 4:59 PM IST

सतना।सतना के मेहुती गांव निवासी 35 वर्षीय वीर जवान ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. दरअसल, भारत-चीन की सीमा में ग्वालन घाटी में तैनात वीर जवान गस्त के दौरान हिमस्खलन से बर्फ में फंसने से घायल हुए थे, जो उपचार के दौरान शाहिद हो गए.(mehuti soldier funeral with state honors )

सतना जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बर्फ में फंसने से हुए थे घायल:सतना की कोटर तहसील अंतर्गत मेहुती गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सुखराम सिंह ने देश की रक्षा के लिए 17 साल से फौज में सेवा दे रहे थे. सुखराम 23वीं बटालियन के जवान थे, और भारत-चीन सीमा के गलवान घाटी मे तैनात थे. गश्त के दौरान हिमस्खलन से बर्फ में फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था.

इंदौर में निकली मशाल रैली, हाई कोर्ट के अधिवक्ता बोले-पीओके और चीन से अपनी जमीन लेकर रहेंगे

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई:वीर जवान सुखराम सिंह ने बुधवार को अंतिम सांसे ली, जिसके बाद शाम को ही उनका पार्थिव शरीर बुधवार को सतना के लिए रवाना हुआ. आज गुरुवार को सुबह शहीद का पार्थिव देह उनके गृहग्राम मेहुती पहुंचा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. इसके बाद शहीद वीर जवान की अंतिम विदाई में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, जिला अध्यक्ष नारेंद्र त्रिपाठी, जिला कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए और फिर राजकीय सम्मान के साथ फौजी को अंतिम विदाई दी गई.

शहीद की शहादत पर गर्वित है परिवार:एक ग्रामीण ने बताया कि शहीद सुखराम बहुत ही मिलनसार थे. उनकी शुरू से ही मिलिट्री में जाने की रुचि थी. 17 साल पहले उनका सिलेक्शन हुआ था. अब सुखराम के शहीद होने से परिजनों को काफी दुख पहुंचा है लेकिन इसके साथ ही वे सभी उनकी शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details