सतना। जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदल ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खून से लथपथ एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर खेत में मिला. लाश को देख लोगों ने रामपुर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त राजकुमार साकेत (28) निवासी दलदल ग्राम के रूप में हुई है. मृतक के गले में जीआई तार बंधी थी. मौके पर मृतक के शरीर पर जलने के निशान भी पाए गए. इससे प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक को पहले करंट का झटका दिया गया और बाद में गला रेत कर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. (Satna Youth Murder) (Satna Crime News)
हत्या की वजह रंजिश?: युवक की हत्या किन लोगों ने की है और इसके पीछे की वजह क्या है फिलहाल साफ नहीं हुआ है. मगर पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर कोई विवाद हो सकता है जिसकी वजह से इस जघन्य हत्याकांड़ को अंजाम दिया गया. पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा होगा और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया हैय. (Satna man killed by slitting throat) (Rampur Baghelan Crime)
रीवा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने ही गला घोंट कर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट