सतना।मध्य प्रदेश नगरीय निकाय (MP Local Body Election Results) के द्वितीय चरण चुनाव के परिमाण घोषित हुए. जिसमें सतना जिले के मैहर में पार्षद की जीत की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर मे जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था. वहां पार्षद के पुत्र की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में शोक की लहर छा गई.
जश्न की तैयारियों के दौरान आया हार्ट अटैक:सतना जिले के मैहर नगर पालिका के वार्ड नं. 3 से कांग्रेस के रामू कोल विजयी हुए हैं. मतगणना के वक्त रामू कोल का बेटा कृष्णा कोल अपने घर पर था. जेसे ही पता चला कि उसके पिता जीत गए हैं. उसने लोगों को बुलाकर मिठाई लाने, बैंड बाजा, डीजे बुलाने की बात कही. वह जीत के जश्न की तैयारी कर रहा था. कपड़े बदलते वक्त उसकी तबियत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा. आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई है.