सतना।सतना मेंएक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दरमियानी रात एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी पर झूल गया. आरोपी गोविंद पाल की उम्र 25 साल की थी, जिसने अपनी पत्नी पूजा पाल जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है उसकी कुल्हाड़ी से मारकर बेहरमी से हत्या कर दी.
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने सुबह जब दोनों के शव को देखा तो, इलाके में इस वारदात से हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी परिजनों से तुरंत पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी आई और वारदात के साक्ष्य जुटाने में लग गई है.