सतना।अपनी जान आफत में डालकर मुआवजे की मांग को लेकर दर्जनभर किसान बीते चार दिनों से 40 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर पर दिन रात गुजार रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है. सोमवार रात को भी जिला प्रशासन ने किसानों को टॉवर से उतारने के लिए मिन्नतें की और बिगड़े मौसम का हवाला भी दिया, बावजूद किसान अभी भी टॉवर पर ही डेरा जमाए हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब-तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा. (satna farmers sitting high tension tower)
हाईटेंशन टॉवर पर डेरा:मामला सतना जिले के ऊंचेहरा थाना क्षेत्र के अतरवेदियां ग्राम का है. यहां पिछले 4 दिन से कई किसान हाईटेंशन टॉवर पर बैठे हैं. भीषण गर्मी में और तपती धूप के बीच बीते एक माह से पहले टॉवर के पास तंबू लगाकर अनशन पर बैठे किसानों का जब सब्र टूट गया तो वे टॉवर पर चढ़ गए और अपनी जमीन के मुआवजे की मांग करने लगे. इस प्रदर्शन में कई गांवों के किसान शामिल हैं. सतना में सोमवार और मंगलवार को मौसम खराब था लेकिन,आंधी, पानी के बीच भी ये किसान जान जोखिम में डालकर टॉवर पर बैठे हैं. लेकिन पावर ग्रिड द्वारा अब तक किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.