मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Satna Controversy between two parties: पार्क में छेड़खानी का विरोध करने पर हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल - Satna assault incident

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान से मारपीट की बड़ी वारदात सामने आई है. (Vacation Valley Water Park Satna) वाटर पार्क में एंजॉय कर रहे लोग आपस में भिड़ गए. (Satna Controversy between two parties)

Satna Controversy
सतना पार्क में छेड़खानी

By

Published : Jun 12, 2022, 10:05 PM IST

सतना।वेकेशन वैली वाटर पार्क में छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. घटना रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वेकेशन वैली रुहिया वाटर पार्क की है. (Vacation Valley Water Park Satna) मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.(Satna Controversy between two parties)

लाठी-डंडों से हमला: वेकेशन वैली वाटर पार्क में ठाकुर और कुशवाहा परिवार के लोग एंजॉय (Enjoy) कर रहे थे, इस दौरान कुशवाहा परिवार के लोगों ने ठाकुर परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर कुशवाहा परिवार के लोगों ने ठाकुर परिवार की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर घायल हैं.

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कहा- "सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं"

घायलों का उपचार जारी:घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां घायलों का उपचार जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामपुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details