सतना।अलग विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य वासियों से एक अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि विंध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 4 अप्रैल को लोग अपने घरों के बाहर दिया जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें. उन्होंने अपनी अलग विध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि यह वही विंध्य प्रदेश है जहां आकर भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बने थे. (Satna BJP MLA Narayan Tripathi)
अलग विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले बीजेपी MLA नारायण त्रिपाठी की अपील, घर के बाहर दिया जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें लोग - विंध्य स्थापना दिवस दीप घर के बाहर जलाएं
विध्य प्रदेश का 4 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य वासियों से घर के बाहर दिया जलाने और सुंदरकांड का पाठ करने की मांग की है. (Narayan Tripathi demands on Vindhya Foundation Day) (Satna BJP MLA Narayan Tripathi)
ऐसे चित्रकूट आकर बने भगवान:बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह से कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जलाने और घंटा बजाने की अपील की थी उसी तर्ज पर मैं विध्य प्रदेश के लोगों से अपील कर रहा हूं. 4 अप्रैल को विंध्य के लोग प्रतीक के तौर पर विध्य प्रदेश का स्थापना दिवस मनाते हैं. बीजेपी विधायक ने इसी लोगों से दिया जलाने की अपील की है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यह वही विंध्य प्रदेश है जहां चित्रकूट आकर भगवान राम,मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने थे. चित्रकूट हमारे विंध्य में है और मैहर की मां शारदा देवी भी यहीं हैं. इसलिए लोग इनके नाम से घर के बाहर दिया जलाएं और सुंदरकांड का पाठ कर भगवान से जल्द से जल्द अलग विंध्य प्रदेश बनने के अपने सपने के पूरा होने का आशीर्वाद मांगे. (Narayan Tripathi demands on Vindhya Foundation Day)