सतना।कुसेड़ी मध्यांचल बैंक में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने रविवार की दरमियानी रात बैंक से लाखों रुपये की चोरी की. वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने पीछे के हिस्से से रोशनदान तक पहुंचे और तिजोरी को काटकर 8 लाख की रकम लेकर चंपत हो गए.
सतना में मध्यांचल बैंक से 8 लाख की चोरी, पुलिस ने आरोपियों पर घोषित किया इनाम - सतना कुसेड़ी मध्यांचल बैंक में चोरी
सतना जिले के अमदरा थाना अंतर्गत कुसेड़ी स्थित बैंक शाखा से लाखों रुपये की नगदी चोरी हो गई. बैंक में चोरी की खबर मिलने के बाद देर रात एसपी मौके पर पहुंचे. घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
गैस कटर से काटे थे तिजोरी
चोरों ने बांस की सीढ़ी का प्रयोग किया और आसानी से बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. तिजोरी को खोलने के लिए चोरों ने गैस कटर का प्रयोग कर तिजोरी काटकर 8 लाख की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए. जानकरी लगते ही मौके पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पहुंच गए. साइबर टीम के साथ अमदरा, रामनगर, मैहर पुलिस बल को भी बुला लिया गया. माना जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे. उनकी संख्या दो से ज्यादा होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.
बैंक धोखाधड़ी के आरोप में बैंक मैनेजर समेत 11 को जेल
बैंक में सुरक्षा के मापदंड शून्य
तिजोरी काटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें चोरों की तस्वीर कैद नहीं हो सकी है. बैंक में लगे अन्य सीसीटीवी के फुटेज भी खंगालने में पुलिस जुटी है. पुलिस की माने तो बैंक में सुरक्षा के मापदंड शून्य के बराबर है. बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं है. बैंक के अंदर लगे अधिकांश सीसीटीवी बंद हैं. सिर्फ तिजोरी के पास लगा कैमरा चालू था. ऐसे में चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की निगाहें अब पूर्व में बैंक में चोरी करने वाले गिरोह पर है.