सतना।मध्य प्रदेश के सतना से रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां बेटी की शादी करने के बाद मैहर से सलेहा जा रही बारात से भरी बस हाइटेंशन तार की चपेट (Satna Accident News) में आ गई. इस हादसे में बाद 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.
इस कारण लगी आग:सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारातियों से भरी एक बस शादी समारोह से वापस आ रही थी. इस दौरान परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास अचानक बस की छत में रखी सामग्री के चलते बस 11,000 केवी के विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिसके बाद बस में आग लग गई.