सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में झोलाछाप डॉक्टर अब यमदूत का कार्य कर रहे हैं. बिना किसी डिग्री के क्लीनिक खोलकर गरीब आदिवासी ग्रामीणों को लूटने में जुटे हैं. जिले के दो अलग अलग गांव में झोलाछाप डॉक्टर के मामले सामने आए हैं. पहली घटना जिले के मैहर तहसील के भाटिया गांव की है. दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा गांव की है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई. (Satna Jholachap Doctor)
परिजनों में आक्रोश:झोलाछाप डॉक्टर से उपचार करना महंगा पड़ता जा रहा है. मैहर तहसील के भाटिया गांव में दो मासूमों को पेट में दर्द हुआ. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूमों की हालत बिगड़ गई. परिजन अस्पताल ले जाने के बाद अंधविश्वास में फंस गए और झाड़फूंक कराने लगे. इस बीच दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया. झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.