मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Land On Moon: 2 साल का अव्यान बना चांद पर जमीन का मालिक, आप भी खरीदना चाहते हैं चांद पर प्रॉपर्टी! - सतना एमपी लेटेस्ट न्यूज

बेटे को जन्मदिन पर हर कोई कुछ न कुछ गिफ्ट देता है. लेकिन (2 year avyan owner of plot on moon satna) सतना के एक शख्स ने अपने दो साल के बेटे को चांद का टुकड़ा ही खरीदकर दे दिया. सतना के भरहुत नगर निवासी अभिलाष मिश्रा ने अपने बेटे को जन्मदिन के उपहार में चांद पर जमीन दी है.

Land On Moon
2 साल का अव्यान बना चांद पर जमीन का मालिक

By

Published : Dec 16, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:04 PM IST

सतना। प्यार मोहब्बत में चांद-तारे तोड़कर लाने की बात दीवानों ने खूब की है. असल में कोई नहीं कर पाया. लेकिन (satna avyan gift land on moon) मध्य प्रदेश में एक पिता ने अपने चांद के टुकड़े के जन्मदिन पर उसे चांद का टुकड़ा खरीदकर दे दिया.

अव्यान को जन्म दिन पर मिला 'चांद का टुकड़ा'

मध्य प्रदेश के शहर सतना के भरहुत नगर के रहने वाले अभिलाष मिश्रा ने अपने दो साल के बेटे अव्यान मिश्रा को चांद पर एक प्लॉट खरीदकर तोहफे में दिया है. चांद पर खरीदे गए इस प्लॉट का बाकायदा लीगल नक्शा और रजिस्ट्री भी हुई है. अभिलाष मिश्रा ने अपने (birthday gift land on moon satna)बेटे के जन्मदिन पर 15 दिसंबर को उसे ये गिफ्ट दिया.

ऐसे मिला चांद पर प्लॉट

अभिलाष मिश्रा कर्नाटका के बेंगलुरु में निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर हैं. उन्होंने न्यूज़ में सुना था कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. जब उन्होंने न्यूज़ की गहराई में जाकर इंटरनेट पर सर्च किया तो उन्हें इसकी और भी इंफॉर्मेशन मिली. जानकारी मिलने के बाद अभिलाष ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदने का फैसला किया. ताकि जन्मदिन पर अपने बेटे को गिफ्ट में चांद का टुकड़े दे सकें.

2 साल का अव्यान बना चांद पर जमीन का मालिक, आप भी खरीदना चाहते हैं चांद पर प्रॉपर्टी!

USA की लूना सोसाइटी से खरीदी चांद पर जमीन

बच्चे के पिता अभिलाष ने बताया कि बेटे का जन्मदिन आने वाला था. इसी बीच ऑफिस में बैठे-बैठे पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. ऑनलाइन पता लगाना शुरू किया तो मालूम हुआ कि USA की लूना सोसाइटी चांद पर जमीन बेचती है. उनसे संपर्क किया तो लूना सोसायटी ने चांद पर उपलब्ध जमीन की 10 साइट्स के बारे में जानकारी भेजी. उनमें से हमने वह साइट चुनी जो चांद की डार्क साइट में नहीं थी. इन्हीं में से एक एकड़ जमीन हमने पसंद की और भुगतान कर दिया. कंपनी ने रजिस्ट्रेशन पेपर, सर्टिफिकेट, सिटिजनशिप सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज भेज दिए हैं. अभिलाष ने बताया कि(satna ka avyan bana chand par zamin ka malik ) वे सरप्राइज देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने चांद पर बेटे के लिए जमीन खरीदने के बारे में अपनी पत्नी को भी नहीं बताया. बेटे के दूसरे जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर को जब उन्होंने डाक्यूमेंट्स निकाले तो घर के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

2 साल के अव्यान को मिली चांद की सिटिजनशिप

अभिलाष की पत्नी श्वेता की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है. श्वेता ने बताया कि लोग धरती पर जमीन खरीदते हैं. हमने अपने बेटे को चांद पर जमीन खरीदकर दी है. हम अपने बेटे को स्पेशल फील करवाना चाहते थे. मुझे लग तो रहा था कि अव्यान के पापा इसे कुछ गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन चांद पर प्लॉट लेने का मुझे आइडिया नहीं था.इस जमीन के दस्तावेज अव्यान के जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर से ही अस्तित्व में आये हैं. जमीन के अधिकार पत्र के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है.

सुशांत सिंह राजपूत भी खरीद चुके हैं चांद पर जमीन

देश में चांद पर जमीन खरीदने वालों में मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है. उन्होंने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. सुशांत ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उनकी यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. उन्होंने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी. इसके साथ ही ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी पेशे से इंजीनियर साजन ने भी चांद पर जमीन खरीदी है. 38 हजार में इस युवक ने चांद पर पांच एकड़ जमीन खरीदी थी.

MP Electricity News: MP में फिर महंगाई का करंट, 1 साल में तीसरी बार महंगी होगी बिजली

आज नहीं तो कल, पूरा होगा सपना

जिन्होंने यह जमीन खरीदी है शायद वह चांद पर न जा पाएं. लेकिन जिस तरह से विज्ञान तरक्की कर रहा है, उससे यह उम्मीद है कि इनके बच्चे चांद पर जरूर जा सकेंगे. ये अहसास कितना सुखद होगा, कि जब वे वहां जाएंगे तो वहां भी इनकी अपनी जमीन होगी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details