सतना। रामनवमी के शुभ मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को चित्रकूट आयेंगे. यहां आयोजित होने वाले गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने रामनवमी और गौरव दिवस की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही है. मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बजे चित्रकूट हेलीपैड पर आयेंगे. कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से ओरछा जिला निवाड़ी के लिये रवाना हो जाएंगे.
साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग होगा चित्रकूट: रामनवमी के दिन चित्रकूट का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में यहां के आश्रम, मंदिर प्रांगण, मंदाकिनी तट, कामदगिरी परिक्रमा एवं शैक्षणिक संस्थानों तथा परिसरों को साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग किया जायेगा. इसके साथ ही सभी लोगों से घरों में कम से कम 51-51 दीपक जलाकर प्रकाश पर्व मनाने की अपील की गई है. गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में विशेष उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है.
एक साथ जलाए जाएंगे दीपक:दीपोत्सव के लिए सभी कार्यकर्ता अपने निर्धारित स्थान पर सामग्री जैसे दीपक, तेल, बत्ती, मोमबत्ती लेकर 4 बजे तक पहुंच जायेंगे. शाम 6ः30 बजे निर्धारित स्थान पर तेल भरकर बत्ती लगाएंगे. शाम 7 बजे सायरन बजने के साथ सभी लोग एक साथ दीपक जलाना शुरू करेंगे. शाम 7ः45 बजे तक सभी दीपकों एक साथ जलते रहना है. इसलिए सभी लोग रात 8 बजे तक अपने निर्धारित स्थान पर रहेंगे. दीपक बुझने के बाद ही वहां से जायेंगे. चित्रकूट के संत-महात्मा, विश्वविद्यालय एवं स्वंयसेवी संस्थानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की बात कही है.