मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ram Navami 2022 : रामनवमी के पावन पर्व पर सीएम शिवराज पहुंचे चित्रकूट, गौरव दिवस पर संत को दिया सम्मान - Satna news

मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी की धूम है. आज के दिन ओरछा और चित्रकूट में साढ़े 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चित्रकूट पहुंचे. यहां वह गौरव दिवस में भी शामिल हुए. उससे पहले अपने आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान राम की पूजा की. (CM Shivraj celebrated ram janmotsav)

CM Shivraj celebrated ram janmotsav
सीएम शिवराज ने मनाया राम जन्मोत्सव

By

Published : Apr 10, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 7:53 PM IST

सतना।भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी को मध्य प्रदेश सरकार भव्य रूप में मना रही है. राम जन्मोत्सव के मौके पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट और मध्य प्रदेश की अयोध्या यानि कि ओरछा में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा. यहां साढ़े 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान चित्रकूट पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना की. इससे पहले सीएम ने अपने आवास पर भगवान राम की पूजा की, और प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी. (CM Shivraj reached Chitrakoot)

चित्रकूट पहुंचे सीएम शिवराज

गौरव दिवस पर सीएम का संत को सम्मान: चित्रकूट में सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दीपक जलाए और मुख्यमंत्री ने नए थाना भवन के लोकार्पण के साथ सतना में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. इसके बाद सीएम ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की, साथ ही संत-महात्माओं का भी सम्मान किया, और गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. (Gaurav Diwas in Chitrakoot)

शक्ति का स्वरूप है बेटियां:मुख्यमंत्री शिवराज ने चित्रकूट में आजीविका समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने स्वसहायता समूह की बहनों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कोल जनजाति के लोगों और बच्चों से मुलाकात की. सीएम ने यहां लाडली लक्ष्मी बेटियों से भेंट भी की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियों की ऊर्जामयी उपस्थिति जीवन में शुभत्व और मंगल प्रभाव में वृद्धि करती है. ये शक्ति का स्वरूप हैं. इनके कल्याण में ही प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि है. यहां के बाद सीएम शिवराज ओरछा भी जाएंगे, और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. (Deepotsav in Chitrakoot on ram navami occasion)

रामनवमी 2022 : भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन ​सीएम शिवराज सिंह, कन्याओं को कराया भोजन

सीएम ने चित्रकूट वासियों को दी करोड़ों की सौगात:सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान चित्रकूट के मझगवां के पिंडरा ग्राम के पास 243 करोड़ की लागत से बांध निर्माण कराने की बात कही. इसके अलावा चित्रकूट के विकास के लिए करोड़ों की सौगात चित्रकूट वासियों को दी. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने सतना के पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया पर सवालिया निशान खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व कलेक्टर ने चित्रकूट की सरकारी जमीनों को बेच दिया था, जिसकी इंक्वायरी की जा रही है और सभी जमीनों में स्टे लगा दिया गया है. वहीं पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है और बेईमानों को ना छोड़ने की बात कही.

सीएम ने चित्रकूट वासियों को दी करोड़ों की सौगात

सीएम ने मीटिंग लेकर अधिकारियों को दिए थे ये निर्देश: सीएम शिवराज ने शनिवार को जिलाधिकारी और कमिश्नर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि रामनवमी पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए. प्रदेशभर में रामनवमी पर कार्यक्रम होंगे. वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘जय श्री राम. मध्यप्रदेश के सभी राम मंदिरों में कल (रविवार को) रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं. प्रदेश में रामनवमी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मने इसलिए राम मंदिरों में रामनवमी पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है.’’ (CM Shivraj celebrated ram janmotsav)

Last Updated : Apr 10, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details