मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजेंद्र शुक्ल ने कहा-देश की जरुरत है CAA, कांग्रेस राजनीति के लिए कर रही विरोध - राजेंद्र शुक्ल बीजेपी विधायक

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर लोगों को सीएए पर भ्रमित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले खुद इस कानून को लाने की बात करती थी. लेकिन बीजेपी लेकर आई है तो इसका विरोध कर रही है.

rajendra shukla, bjp mla
राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 3, 2020, 8:43 PM IST

सतना। बीजेपी प्रदेशभर में सीएए कानून पर लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रही है. सतना में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नागरिकता संशोधन की आवश्यकता और विशेषता के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब सीएम के पद पर बैठा व्यक्ति अगर संसद और राष्ट्रपति से पारित कानून को लागू न करने की बात करता हो, तो यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक

राजेद्र शुक्ल ने कहा कि जो कांग्रेस कभी खुद नागरिकता संसोधन कानून की बात करती थी. आज वो इसका विरोध कर रही है. इसलिए बीजेपी अब लोगों तक पहुंचकर-पहुंचकर इस कानून की जरुरत के बारे में बताएगी. क्योंकि सीएए देश के लिए बहुत जरुरी है. बीजेपी इसके लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए हम इसकी जानकारी लोगों को देंगे.

रीवा नगर-निगम में है अराजकता का माहौल
रीवा नगर निगम आयुक्त ने राजेंद्र शुक्ल पर पांच करोड़ की मानहानि का दावा किया है. जिस पर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि उनके अंदर राजनीति का कीड़ा घुस चुका है, शायद इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं. रीवा नगर-निगम में कोई काम नहीं हो रहा है. वहां अराजकता का माहौल है. उन्होंने मुझे नोटिस क्यों भेजा है इसका जवाब तो वह खुद ही दे सकते हैं. लेकिन इतना जरुर है कि यह सब काम राजनीति से प्रेरित होकर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details