मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'मैं नारियल फोड़ता हूं, लेकिन उनकी तो किस्मत ही फूटी थी, वो कैसे फोड़ते' - raigoan by election

सीएम शिवराज सिंह ने आज रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला. शिवराज सिंह ने कहा कि हां, मैं नारियल फोड़ता हूं. मैंने कमलनाथ की तरह पैसे का रोना नहीं रोया. उनकी तो किस्मत ही फूटी थी.

shivraj targets kamalnath
शिवराज सिंह का कमलनाथ पर वार

By

Published : Oct 26, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:51 PM IST

सतना। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र में आठवां दौरा हुआ. सीएम सतना एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से कैमा साइडिंग में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा में कहा, कि आजकल कमलनाथ जी मेरे बारे में कहते हैं कि मैं आते ही नारियल फोड़ देता हूं, अरे काम करता हूं तो नारियल फोड़ देता हूं. उसमें कौन सी बड़ी बात है. हम काम करते हैं इससे नारियल फोड़ते हैं . कमलनाथ जी ने 15 महीने कुछ किया ही नहीं, वो रोते रहे कि मेरे पास पैसे नहीं है, पैसे नहीं हैं.

'मैं नारियल फोड़ता हूं, लेकिन उनकी तो किस्मत ही फूटी थी

'मैं नारियल फोड़ता हूं, लेकिन उनकी तो किस्मत ही फूटी थी'

Cm Shivraj ने कहा कि बृजेंद्र यादव जी से पूछ लो यह उनकी पार्टी में थे. जब यह कमलनाथ जी के पास जाते थे, काम की बात करते थे तो वह कहते थे चलो चलो पैसा ही नहीं है. परेशान हो के उन्होंने भी कह दिया कि हम तो मामा के साथ चले. छोड़ छाड़ के कांग्रेस बीजेपी में आ गए बृजेंद्र यादव. कांग्रेस ने तो नारियल फोड़ा नहीं, क्योंकि उनकी किस्मत फूटी थी.

उपचुनाव का 'मास्टर-प्लान', BJP को माइक्रो-मैनेजमेंट पर भरोसा, कांग्रेस ने महंगाई-भ्रष्टाचार को बनाया मुद्दा

'कमलनाथ जी ने बड़ा पाप किया'

कमलनाथ दादा ने और कांग्रेस ने एक बड़ा पाप किया है. मैंने संबल योजना बनाई थी, हमने योजना बनाई कमलनाथ दादा ने बंद कर दी. शिवराज सिंह ने पूछा, कमलनाथ जी मेरे भांजे भांजियों ने क्या बिगाड़ा था तुम्हारा.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details