सतना।जिले के नागौद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहां एक 35 वर्षीय मरीज के गले से डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा निकाला है. जो सांप के आकार का है. इस कीड़े को देखकर डॉक्टर भी हैरान है.
गले से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा
भाटिया गांव में रहने वाले 35 वर्षीय शान मोहम्मद तीन दिन पहले निजी क्लीनिक में पहुंचे, उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उसे पेट में काफी दर्द है, वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है, यहीं नहीं पेट दर्द से वो सो भी नहीं पा रहा है, डॉक्टर एसएन सिंह पाल ने उस युवक को चार खुराक दावा दी और उसे बोला कि इसे खाने के बाद जब आराम मिले तो मुझे बताना, और दावा के सेवन के बाद युवक के मुंह से सांप के आकार करीब डेढ़ फीट का कीड़ा निकला. उसे लेकर मरीज डॉक्टर के पास पहुंचा, तो वो भी हैरान रह गए.
पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद निकला कीड़ा
इस मामले पर जब मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एन सिंह पाल से बात की गई, तो तब उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले उनके पास एक पेट में दर्द से पीड़ित युवक नागौद के अस्पताल चौराहे स्थित उनके क्लीनिक पहुंचा, जिसका नाम शान मोहम्मद था, मरीज ने कहा कि उसके पेट में दो साल से दिक्कत है, रोजाना पेट में दर्द बना रहना है, साथ ही भूख नहीं लगती, शरीर में कमजोरी बनी रहती थी, और वह इसके लिए सतना, जबलपुर, नागपुर सभी जगह उपचार करा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे इस दर्द से आराम नहीं मिला, तब डॉक्टर एसएन सिंह ने उस युवक को पेट में कीड़ा मारने की चार खुराक दवा दी, युवक दवा लेकर चला गया, घर जा कर दवा का सेवन किया, जैसे ही दवा का असर हुआ, मंगलवार की शाम युवक को उल्टी हुई और उसके मुंह से यह कीड़ा निकला.