सतना। जिले के मैहर में कथा वाचक बाबा नारायण स्वरूप त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष ने बाबा पर तीन नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
कथा वाचक बाबा पर लगा तीन नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाबा नारायण स्वरुप त्रिपाठी
सतना जिले के मैहर में एक बाबा पर तीन नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मीडिया में मामला सामने आने के बाद सतना एसपी ने संज्ञान लिया, तब कहीं जाकर पीड़ित पिता और नाबालिग लड़कियों के बयान के आधार पर थाने में मामला कायम हो सका. पुलिस ने आरोपी बाबा पंडित नारायण स्वरूप त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आ चुकी हैं, लेकिन अभी पुलिस के आला अफसर बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी पंडित ने काल सर्प दोष पूजन करने के बहाने तीनों नाबालिग बहनों को एक-एक करके कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया है. जानकारी लगने पर माता-पिता तीनों लड़कियों को लेकर सुबह थाने पहुंचे, लेकिन दिनभर थाने में बैठने के बाद भी बाबा के रसूख के चलते पुलिस ने मामला कायम नहीं किया. लेकिन बाद में एसपी के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया है.