सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला औद्योगिक क्षेत्र की नगरी माना जाता है, सतना नगर निगम क्षेत्र में विगत 8 वर्षों के बाद नगरी निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, आज 6 जुलाई को नगरी निकाय के प्रथम चरण चुनाव को सतना नगर निगम के 45 वार्डों के पार्षदों सहित महापौर के मतदान होंगे. प्रथम चरण चुनाव में सतना नगर निगम सहित पांच नगर परिषदों में भी आज मतदान हो रहा है, जिसमें चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा नगर परिषद के लिए पहले चरण में मतदान होगा. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मी को मतदान क्रेंद रवाना किया गया है, ये चुनाव EVM से होगा. (Satna Mayor Election) (Mp Urbon Body Election 2022)
इनके बीच है टक्कर:सतना नगर पालिक निगम में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी सेहरा किसके सिर में बधेगा, यह तो 17 जुलाई को ही तय होगा. एक तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार जो कि बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी बनाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने अपना महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. इस मुकाबले की बीच कांग्रेस पार्टी के टिकट से नाराज हुए बागी कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सईद अहमद ने बसपा ज्वाइन कर महापौर प्रत्याशी पद पर सतना नगर पालिक निगम में मैदान पर है. सतना नगर पालिक निगम में इस त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी घमासान जारी है, सभी प्रत्याशी अपने अपने मुद्दे को लेकर मैदान पर हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं. 17 जुलाई को प्रथम चरण का नगरी निकाय के परिणाम घोषित होंगे, जिसमें यह तय होगा कि कौन मैदान में रहेगा और कौन मैदान छोड़ेगा.