सतना। जिले में 4 जनपद पंचायतों में बुधवार के दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. परिणाम आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 170 जनपद पंचायतों के चुनाव में 121 पर बीजेपी के समर्थक अध्यक्ष बने हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया कि 170 जनपदों में से 121 में भाजपा समर्थक अध्यक्ष बने हैं. 43 जनपद पंचायतों में कांग्रेस के समर्थक, दो जनपदों में गोंडवाना समर्थक और 4 जनपद पंचायतों में निर्दलीय उम्मीदवार जनपद पंचायत अध्यक्ष बने हैं. सतना के सोहावल जनपद पंचायत में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष को बीजेपी ने अपने खेमे का बताया. ट्वीट कर बीजेपी ने बधाई भी दी, लेकिन निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष ने अपने आप को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए जीत का श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दे दिया.
भाजपा के साथ हुई गुगली: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जनपद पंचायतों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव 27 जुलाई को संपन्न हुए. इस दौरान सतना विधानसभा क्षेत्र के सोहावल जनपद पंचायत के निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष राजेश रावत को बीजेपी ने अपने खेमे का बताया. बीजेपी मध्य प्रदेश के ट्विटर अकाउंट द्वारा राजेश रावत को बधाई भी दी गई लेकिन इस बीच भाजपा के साथ गुगली हो गई.