सतना।जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र की दो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा किए गए तमाम कार्यों के बारे में जनता को बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जहां भी जाते हैं अपने 15 महीने की सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बताते हैं, और हमसे 15 साल का हिसाब मांगते हैं.
नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'यह दुर्भाग्य से खाली सीट का चुनाव है और यह विकास का चुनाव है. कांग्रेस जीतती है तो उस परिवार का भला हो सकता है, लेकिन रैगांव का भला नहीं हो सकता. डबल इंजन गाड़ी इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की है. कांग्रेस के पास क्या है. कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का अजब खेल है. यह दोनों मिथ्या आरोप लगाकर वोट मांग रहे हैं. कमलनाथ जहां भी जाते हैं अपने 15 महीने की सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बताते, और हमसे 15 साल का हिसाब जरूर मांगते हैं'.