मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नरोत्तम ने भरी चुनावी 'हुंकार', कांग्रेस के तमाम दावों को बताया खोखला, बोले- 2023 में कांग्रेस का भूगोल बदल देंगे - नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर आरोप

रैगांव विधानसभा उपचुनाव को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को सतना पहुंचे. यहां दो अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2023 में 'कांग्रेस का भूगोल बदल जाएगा.

नरोत्तम ने भरी चुनावी 'हुंकार'
नरोत्तम ने भरी चुनावी 'हुंकार'

By

Published : Oct 26, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:09 PM IST

सतना।जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र की दो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा किए गए तमाम कार्यों के बारे में जनता को बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जहां भी जाते हैं अपने 15 महीने की सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बताते हैं, और हमसे 15 साल का हिसाब मांगते हैं.

नरोत्तम ने भरी चुनावी 'हुंकार'

नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'यह दुर्भाग्य से खाली सीट का चुनाव है और यह विकास का चुनाव है. कांग्रेस जीतती है तो उस परिवार का भला हो सकता है, लेकिन रैगांव का भला नहीं हो सकता. डबल इंजन गाड़ी इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की है. कांग्रेस के पास क्या है. कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का अजब खेल है. यह दोनों मिथ्या आरोप लगाकर वोट मांग रहे हैं. कमलनाथ जहां भी जाते हैं अपने 15 महीने की सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बताते, और हमसे 15 साल का हिसाब जरूर मांगते हैं'.

'2023 में कांग्रेस का भूगोल बदल जाएगा'

अपने संबोधन में गृहमंत्री ने आगे कहा कि कमलनाथ जी यह पर्याप्त नहीं है कि हम 15 साल से हैं, इसका मतबल जनता हम पर मुहर लगा रही है. हम सरकार पर हैं यह हिसाब है 15 साल का, और जनता जनार्दन जब मुहर लगा देती है तो उससे बड़ी कोई मुहर नहीं होती. कमलनाथ जी हमें आपका कोई प्रमाण पत्र नहीं चाहिए, हम से 15 साल का हिसाब मांग रहे हो. आप अपने 15 महीने के विधायकों का हिसाब-किताब ठीक रख लो. 27 महीने में 27 विधायक कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं, उनका हिसाब किताब संभालो.

ईटीवी से बोले सीएम शिवराज- महंगाई सिर्फ कांग्रेस के लिए है

2023 के चुनाव में कांग्रेस का भूगोल भी बदल जाएगा, यह रहने वाली नहीं है. कांग्रेस डूबता जहाज है, दोनों नेतृत्व देखो कहां कमलनाथ जी और कहां शिवराज जी. दूसरा नेतृत्व दिल्ली का देखो कहां राहुल बाबा, कहां नरेंद्र मोदी. लिखित में अगर झूठ बोलने वाली कोई पार्टी देश में है, तो वह कांग्रेस पार्टी है, जो लिखित में झूठ बोलती है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details