इंदौर। सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन, महिलाओं ने किया प्रदर्शन. जेल में बहनों को भाई से इस बार भी खुली मिलाई पर लगाया गया प्रतिबंध. काउंटर के बाहर जमा कराना होगी राखियां. जेल में बंद भाइयों को राखी न बांध पाने से नाराज है महिलाएं. जेल में कुछ समय पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण लिया गया फैसला. जेल के सामने दोनो तरफ से सड़क को किया जाम. पुलिस और जेल प्रबंधन समझाने में जुटे.
गुना।गुना जिले में लगातार राजस्थान की बॉर्डर से बढ़ रही है मादक पदार्थों की तस्करी. मादक पदार्थों में सबसे ज्यादा स्मैक की हो रही है तस्करी. इसके बावजूद भी नहीं हुई पुलिस द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर. एसपी बोले मादक पदार्थों की तस्करी पर जल्द लगेगा अंकुश कार्रवाई करने के लिए हैं निर्देश. युवा पीढ़ी हो रही है नशे का शिकार कई बड़े क्राइम को दे रहे हैं युवा पीढ़ी अंजाम.
गुना।गुना जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर.
- पार्वती नदी और सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, संजय सागर डैम और गोपी कृष्ण सागर डैम बारिश के पानी से हुए ओवरफ्लो, निचले इलाकों को एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कराया खाली. गुना कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा.
गुना। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी में आपस में हुए टकराव के बाद बीजेपी में शामिल होने के लिए मशीन नेताओं की होड़. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का मैंडेट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन. प्रभारी मंत्री और जिला अध्यक्ष से भी जीते हुए पार्षदों ने कल किया था टकराव. निर्दलीय जीते हुए कई पार्षद हो सकते हैं आज बीजेपी में शामिल.
गुना।रक्षाबंधन के अवसर पर राघोगढ़ राजघराने में होती है विशेष पूजा अर्चना. राघोगढ़ राजघराने में परंपरागत पूजा अर्चना में शामिल होंगे जयवर्धन सिंह, लक्ष्मण सिंह. राघोगढ़ किले में 1 दर्जन से अधिक हैं मंदिर. परंपरागत पूजन में पहले दिग्विजय सिंह हुआ करते थे शामिल. अब राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह होंगे पूजा में शामिल.