भोपाल/सतना।माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया है. दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया. साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई. दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. 12वीं की मेरिट में एक से पांच तक छात्राएं ही टॉपर रही हैं.10वीं की मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं ने बाजी मारी. 10वीं की मेरिट लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर छात्राएं हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर छात्र हैं. (Madhya Pradesh Board 10th 12th result 2022)
सतना की बेटी ने 500 में लाए 496 अंक: मैहर के विवेकनगर निवासी सुचिता पांडेय ने पूरे प्रदेश में हाई स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है. सुचिता ने 500 में से 496 अंक लाकर कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. सुचिता के पिता सत्यनारायण मैहर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुचिता दो बहन है, जिसमें वे छोटी हैं. बड़ी बहन का नाम प्रांजली पांडेय है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पूरे परिवार में खुशियों का माहौल. (mp board result out)