मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री लखन घनघोरिया के काफिले ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल, कहा-आपसे ज्यादा कानून जानती है पुलिस - सतना पहुंचे मंत्री लखन घनघोरिया

सतना जिले के प्रभारी मंत्री जिले में समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे. लेकिन जब वह सतना में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान उनका काफिला ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. जब मंत्री से मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप से ज्यादा कानून पुलिस जानती है.

लखन घनघोरिया, प्रभारी मंत्री सतना
लखन घनघोरिया, प्रभारी मंत्री सतना

By

Published : Nov 30, 2019, 2:41 AM IST

सतना।प्रदेश सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया प्रभार के जिले सतना का दौरा करने पहंचे थे. मंत्री का काफिला जब सतना पहुंचे तो वह ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए निकल गया. मामले में जब मंत्री घनघोरिया से बात की गई तो उन्होंने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों से ज्यादा नियम कानून हमारे पुलिस जानती है.

मंत्री लखन घनघोरिया के काफिले ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल

मंत्री लखन घनघोरिया का काफिला जब सतना पहुंचा तो वह सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. मंत्री काफिला होने के चलते किसी ने उसे रोकने की जहमत तक नहीं उठाई. लेकिन जब मामले में मीडिया ने मंत्री से सवाल किया. तो उन्होंने बड़ा ही अटपटा जवाब दिया. मंत्री कहा कि हमारे साथ ट्रैफिक पुलिस हमारे आगे-आगे चलती है. नियम कानून आपसे ज्यादा ट्रैफिक अधिकारी और पुलिस जानती है.

मंत्री सतना में जिले की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे. हालांकि इस पर उन्होंने ज्यादा बात तो नहीं की. लेकिन वह थोड़ भड़के जरुर नजर आए. मंत्री काफिला रात के वक्त सतना में आया था. जो सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details