मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी के शक में दिमागी रुप से कमजोर लोगों की हो रही पिटाई, प्रशासन नहीं दिखा रहा सख्ती - Barwani News

इन दिनों बच्चा चोरी कि अफवाहों के चलते ग्रामीण क्षेत्रो में घूम रहे विक्षिप्त लोगों कि शामत आन पड़ी है. पहले इन लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं देता था. पर जब से बाहर शहरो के बच्चा चोर गिरोह के विडियो वायरल हो रहे है तब से ग्रामीण क्षेत्रो में इन विक्षिप्त लोगों को चोर समझ कर पिटाई करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं.

बच्चा चोरी के शक में दिमागी रुप से कमजोर लोगों की हो रही पिटाई

By

Published : Aug 23, 2019, 11:56 PM IST

सतना। जिलों में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाओं के चलते शहर में घूमने वाले विक्षिप्त लोगों के लिए परेशानी शुरु हो गई है. जिन्हें बच्चा चोर समझकर मानसिक रुप से कमजोर लोगों की पिटाई कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सतना से सामने आया है. जहां दिमागी रुप से कमजोर एक युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी मारपीट कर दी.

सतना जिले में रामनगर तहसील के देवराजनगर में लोगों ने बच्चा चोरी को झूठी अपवाह फैलाकर एक दिमागी रुप से कमजोर युवक के साथ जमकर मारपीट कर उसका जुलूस निकाला. जिसका लाइव विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में सतना पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बच्चा चोरी के शक में दिमागी रुप से कमजोर लोगों की हो रही पिटाई

बड़वानी के सेंधवा में मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति की पिटाई
मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर बड़वानी के सेंधवा में भी एक युवक के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी. हालांकि स्थानीय शिक्षक की सलाह के बाद लोगों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को छोड़ा.

बच्चा चोरी के शक में दिमागी रुप से कमजोर लोगों की हो रही पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details