सतना। देश में कोरोना वायरस के चलते किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन से रोजमर्रा की जिंदगी थम गई है. फूल की खेती करने वाले किसानों का भी लॉकडाउन की वजह से पूरा व्यापार चौपट हो चुका है. जिससे अब फूलों की खेती करने वाले किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
सतना जिले में फूलों की खेती करने वाले किसान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया दिसंबर से जनवरी माह में फूलों की खेती की शुरुआत हो जाती है, इसके बाद मार्च महीने से इसमें फूल आने लगते हैं और फूल बेचे जाने शुरू हो जाते हैं. किसान अजय कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 4 एकड़ के खेत में फूलों की खेती कर रखी है, फूलों की खेती में गर्मी के मौसम में हर सप्ताह में करीब 4 से 5 हजार रुपये की दवाई का छिड़काव होता है, क्योंकि गर्मियों के मौसम में फूलों को रोग लगने का ज्यादा खतरा रहता है. यानि फूलों की खेती में बढ़ी लगात होती है.