सतना। अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर के बिशप पीसी सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने राम वनगमन पथ पर स्थित सिद्धा पहाड़ पर खनन लीज निरस्त किए जाने की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भी इस बारे में स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं.
मैहर शारदा धाम में की पूजा अर्चना:शुक्रवार को सतना पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ट्रेन से मैहर के शारदा धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां शारदा की पूजा अर्चना की. उसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री ने उचित दिशा निर्देश भी दिए.
Narottam Mishra Slip मैहर पहुंचे गृहमंत्री का फिसला पैर, कार्यकर्ताओं ने गिरने से बचाया, देखें वीडियो
सांसद गणेश सिंह के घर भी पहुंचे:सतना में गृहमंत्री सांसद गणेश सिंह के निवास पर भी पहुंचे. यहां उन्होंने उनकी माताजी फूलमती सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के भाई के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने जबलपुर में बिशप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी बोल चुके हैं ऐसे संदिग्ध आचरण वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. गृहमंत्री ने सतना जिले के चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ के मामले पर कहां की राम हमारे आराध्य हैं भूल बस कोई गलती हुई होगी, लेकिन अब वहां खनन की लीज निरस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अब वहां पर कोई खनन नहीं होगा.