सतना।देश में 'हर घर तिरंगा अभियान' (Har Ghar Tiranga) चलाया जा रहा है. इसी के तहत सतना जिले में 5 लाख घरों में तिरंगा (Tiranga) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. (Azadi ka Amrit Mahotsav) तिरंगा आपूर्ति के लिए सतना जिला प्रशासन ने भारत सरकार (Indian Government) से तिरंगे की मांग की थी. सरकार द्वारा 2 लाख तिरंगा झंडा अहमदाबाद से सतना भेजा गया. जांच की गई तो झंडे अमानक पाए गए जिसे सतना जिला प्रशासन ने रिजेक्ट कर वापस कर दिया है.
5 लाख घरों में लहराएगा तिरंगा:सतना जिले में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 13 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम किया जाएगा. जिले में 5 लाख घरों में तिरंगा लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में हो रही तिरंगे की आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन ने भारत सरकार से तिरंगे की मांग की थी. भारत सरकार द्वारा अहमदाबाद से तिरंगा झंडा सतना भेजा गया था. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह के माध्यम से भी तिरंगा झंडा तैयार कराया जा रहा है.