मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल के प्रहरी के पास मिला गांजा, टोपी में छुपाकर जा रहा था अंदर, चैकिंग के दौरान पकड़ाया - जेल प्रहरी के पास मिला गांजा

सतना सेंट्रल जेल में प्रहरी के पास गांजा और पान-तंबाकू की पुड़िया मिला. चेकिंग के दौरान मुख्य हवलदार ने प्रहरी की टोपी में गांजा और अन्य सामग्री पकड़ी. जिसके बाद सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर दिया.

जेल के प्रहरी के पास मिला गांजा
जेल के प्रहरी के पास मिला गांजा

By

Published : Oct 29, 2021, 5:46 PM IST

सतना।सेंट्रल जेल में एक बार फिर प्रहरी के पास से गांजे की पुड़िया मिली है. चेकिंग के दौरान मुख्य हवलदार ने प्रहरी की टोपी में गांजा और अन्य सामग्री पकड़ी. जिसके बाद सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर दिया. यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह की घटना जेल से सामने आई हो. इससे पहले भी कई बंदियों के पास से गांजा बरामद किया जा चुका है.

टोपी में छिपाकर ले जा रहा था गांजा
सतना जिले के केंद्रीय जेल में पहले भी कई बंदियों के पास से गांजा पकड़ा जा चुका है. उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई है. लेकिन शुक्रवार सुबह केंद्रीय जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रमुख द्वार पर मौजूद हवलदार राघवेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने जेल के अंदर प्रवेश कर रहे प्रहरी चंद्रिका विश्वकर्मा के पास चेकिंग के दौरान गांजा सहित पान-तंबाकू बरामद किया. बताया जा रहा है कि प्रहरी टोपी में छिपाकर इसे ले जा रहा था.

उपचुनाव के 'रण' में कौन मारेगा बाजी? शिवराज 'द कॉमन मैन' की होगी जीत या युवा लगाएंगे कमलनाथ की नैया पार

शिकायत के बाद जेल प्रहरी निलंबित
मामले की जानकारी के बाद जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने प्रहरी चंद्रिका विश्वकर्मा के किलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. मामले पर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेलर रामकृष्ण चौरे ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 7.50 बजे की है. जेल गेट के अंदर प्रवेश कर रहे प्रहरी चंद्रिका विश्वकर्मा की हवलदार राघवेंद्र प्रसाद मिश्रा ने चेकिंग की थी. इस दौरान उसकी टोपी में गांजा, पान और तंबाकू की पुड़िया मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details