सतना। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने जबरदस्ती सरकार बनाई है, लेकिन शिवराज सरकार ऐसे ढिंढोरा पीट रही है कि जैसे लोग सांप निकलने पर लाठियां पीटते हैं. लखन घनघोरिया ने एमपी में बाढ़ कि स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि सरकार बिल्कुल फेल है, उन्होंने अन्य महोत्सव के कार्यक्रम पर भी सवाल उठाए हैं.
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया 'शिवराज सरकार पूरी तरह फेल'
मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया आज सतना पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में सतना ईटीवी भारत से खास चर्चा की, इसके बाद वे रैगांव विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव को लेकर कोठी तहसील में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गये. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि यह जबरदस्ती आई हुई सरकार है. सरकार केवल ढिंढोरा पीट रही है, ठीक वैसे, जैसे लोग सांप निकल जाने के बाद लाठी पीटते हैं.
सवाल- राजीव गांधी खेल पुरस्कार का नाम बदल दिया गया ?
जवाब - इस बारे में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जहनियत, सोच बिल्कुल अलग है. वो उन तमाम नामों से जो वास्तव में देश के लिए समर्पित रहे हैं. और जिन्होंने देश के प्रति अपनी कुर्बानी भी दी है. ऐसी तमाम हस्तियों का नाम व मिटाना चाहते हैं. लेकिन शायद वह एक चीज भूल जाते हैं की इतिहास जिनका अच्छा होता है उनका भविष्य भी अच्छा होता है. आज इनका इतिहास दागदार है मक्कारी गद्दारी का है. उसका भविष्य कुछ नहीं होता.
सवाल- प्रदेश में बाढ़ की स्थिति निर्मित वायु सेना ने संभाला मोर्चा
जवाब-इस बारे में पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार हर मोर्चे में नाकाम है, चाहे बाढ़ की आपदा में राहत की स्थितियां हो. या वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने की स्थिति हो. ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है जहां सरकार ने यह एहसास कराया हो कि सरकार है. यहां लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना में यह महसूस किया था कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.
उन्होंने कहा कि आप यह अंदाजा लगा लीजिए कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहीं दौरा करने जाते हैं, चूंकि गृहमंत्री है तो उन्हें तो निकाल लिया गया. लेकिन आम जनमानस की क्या स्थिति हो रही है. पूरे 15 महीने की सरकार पहले 15 साल चली और अब 15 महीने, यह जबरदस्ती आई हुई सरकार है. इसलिए यह सिर्फ और सिर्फ सत्ता सुख भोगना चाहती है. जनता के लिए कुछ नहीं करना चाहती है.
सवाल- प्रदेश के साथ रैगांव में होने वाले में उपचुनाव की स्थिति ?
जवाब- कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव लड़ेगी. और जिस प्रकार से पूरे देश का परिदृश्य है, जिस प्रकार प्रदेश का पूरा वातावरण है, सामने और स्पष्ट है. कि इस समय लोगों का मोह भंग हो गया, भारतीय जनता पार्टी से आम जनमानस जहां कोरोना जैसी अराजकता से झूझा हैं. वहीं महंगाई सर चढ़कर बोल रही है, रोजगार नाम की चीज नहीं, राहत के नाम पर जो बातें होनी चाहिए थी, अब स्थितियां बड़ी विचित्र हो गई हैं.
बाढ़ का प्रकोप शांत करने की कामना, महाकाल की शरण में नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस बोली-नहीं थी तैयारी अब याद आए भगवान
कल बीजेपी का 7 तारीख को अन्य महोत्सव है, जब लोगों को राशन की जरूरत थी, तब इन्होंने राशन दिया नहीं, लोगों को जब जरूरत थी ऑक्सीजन की, बेड की, इंजेक्शन की, तब इन्होंने कुछ नहीं दिया. अब जब सारी चीजें निकल जाती है, उसके बाद यह ढिंढोरा पीटते हैं, ठीक वैसे ही जैसे सांप निकल जाने के बाद लोग लाठियां पीटते हैं.