सतना।कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसे और आगे बढ़ाकर लॉकडाउन 3.0 का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बीच सरकार की तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी देश के मजदूर वर्ग में डर का माहौल है, जिस कारण वह पलायन कर वापस अपने घर को आना चाहता है. इसके लिए सरकार ने लोगों को घर आने के लिए पास की व्यवस्था की है, जिस पर भी फर्जीवाड़ा होने लगा है. ऐसे ही कुछ पास धारक गुजरात से सतना पहुंचे, जहां उन्हें रोककर ट्रक की जांच की गई.
ट्रक की जांच में पाया गया की ट्रक में मजदूरों से भारी भरकम किराया वसूल कर मावेशियों की तरह भर के लाया जा रहा था, वहीं सभी के पास मिले पास में अलग-अलग अधिकारियों के साइन थे, जबकि सभी ने एक ही स्थान से आना बताया, जिस पर कलेक्टर अजय कटेसरिया फर्जी पास मामले में गुजरात प्रशासन से मामले की जांच करने का आग्रह किया है. वहीं सभी मजदूरों का चेकअप कर उनके खाने की व्यवस्था की गई, साथ ही उन्हें घर भेजने का इंतजाम किया गया.