मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई पर ETV Bharat से बोले केंद्रीय कृषि मंत्री, कोरोना महामारी से उबर रहा है देश, जल्द मिलेगी राहत - बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सतना में ईटीवी भारत ने खास चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सवा साल में जो मध्यप्रदेश ने भोगा है उसे लोग भूले नहीं हैं. इसके अलावा तमाम मुद्दों को लेकर भी नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर सवाल उठाए.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से खास बातचीत
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से खास बातचीत

By

Published : Oct 24, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 11:48 AM IST

सतना।मध्य प्रदेश के सतना जिले में रैगांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर सतना आए हुए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री से जनता के तमाम मुद्दों को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भी हमने बात की. चर्चा के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया, और उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से खास बातचीत

Etv Bharat के सवालों का जवाब

सवाल -प्रदेश में 4 उपचुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति ?
जवाब -मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सभी स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं, और जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. मैं भी कल सतना आया था, कल हमारा एक भाई कश्मीर घाटी में शहीद हो गया था, शहीद कर्णवीर सिंह के घर जाकर उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की, और भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की. मैंने जो तैयारियां देखी हैं और जनता के भीतर जो उत्साह देखा है, उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि इन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करेगी. भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी.

सवाल -कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी घबराई हुई है, सीएम लगातार दौरे कर रहे हैं
जवाब -हमारे घबराहट के मामले में कांग्रेस को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, हम भारतीय जनता पार्टी है, और भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव लड़ती है तो निश्चित रूप से हर कार्यकर्ता की विश्योक्ति होती है कि वह अधिक से अधिक चुनाव जिताने में अपना योगदान दे. शिवराज सिंह जी हमारे मुख्यमंत्री हैं, स्वाभाविक रूप से वह जनता के बीच में हमेशा बने रहते हैं, और इसलिए वह सभी चुनावी क्षेत्र में जाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. मैं भी आया हुआ हूं हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी आए हैं, बाकी कार्यकर्ता भी जहां जिसे लगाया गया है वह कार्य कर रहा है, इसमें घबराहट जैसी कोई बात नहीं है. चुनाव को पूरी ताकत और मन से लड़ना चाहिए, और उसका प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

MP By-Election: अरुण यादव का दावा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने, कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें


सवाल -खनिज मंत्री ने प्रत्याशी के बालों से निकाला चश्मा, कांग्रेस ने घेरा
जवाब -मैं समझता हूं कि कांग्रेस को इस प्रकार की घटिया राजनीति से बचना चाहिए. इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाकर वह अपनी गलतियों को छुपाना चाहते हैं, लेकिन वह गलती छुपेगी नहीं, सवा साल में मध्यप्रदेश ने जो भोगा है, उसे अभी लोग भूले नहीं हैं.

सवाल -पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार से मांगा 17 साल का हिसाब
जवाब -17 सालों में सीएम बहुत सारा जवाब दे सकते हैं, कांग्रेस को जवाब मांगने का अधिकार किसने दिया. 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, मध्यप्रदेश में बिजली नहीं थी, एक सड़क नहीं थी, भाजपा की सरकार बनी तो आज मध्य प्रदेश में 24 घंटा बिजली मिलती है. मध्यप्रदेश में अच्छी सड़कें, कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. इसको कमलनाथ जी को नहीं भूलना चाहिए.

सवाल -पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पर एक्टिंग और झूठ बोलने का आरोप लगाया
जवाब -मैं समझता हूं कि इस तरह के आरोप व्याख्या आरोप हैं, पर यह बातें तभी होती है जब अपने पास बोलने के लिए कोई सकारात्मक उपलब्धि नहीं होती.

सवाल -चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के माध्यम से संदेश
जवाब -मैं अनेक कार्यक्रमों से गया हूं जिसमें कुछ सभाएं, जनसंपर्क, और बैठक शामिल थीं. सभी बैठक, सभाएं और जनसंपर्क अच्छा रहा, मुझे लगता है कि परिणाम अच्छा होगा.

सवाल -महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है
जवाब -कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां आती हैं. अभी कोरोना माहमारी के दौर से धीरे-धीरे उबर रहे हैं. इसलिए कई प्रकार की कठिनाइयां होती हैं, लेकिन भारत सरकार के संज्ञान में सारी बातें हैं. जहां प्रबंध करने की कोशिश की जानी चाहिए, जहां निर्णय करने चाहिए, वहां भारत सरकार निर्णय कर रही.

Last Updated : Oct 24, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details