मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिरसिंहपुर के गैविनाथ मंदिर की महिमा है अपरंपार, जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा - महाकाल मंदिर

सतना के बिरसिंहपुर में स्थित भगवान भोलेनाथ का मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है. यहां भोलेनाथ को गैवीनाथ के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर विंध्य भर में आस्था का प्रतीक माना जाता है. इस शिवलिंग को उज्जैन के महाकाल मंदिर के उपलिंग के रूप में भी जाना जाता है.

गैविनाथ मंदिर है लोगों की आस्था का प्रतीक

By

Published : Jul 29, 2019, 3:16 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर में स्थित है भगवान शिव का भव्य मंदिर जिसे गैविनाथ नाम से जाना जाता है. ये मंदिर खंडित शिवलिंग की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. इसका वर्णन पदम् पुराण के पाताल खंड में मिलता है.
ये है मंदिर के पीछे की कथा
पौराणिक कथाओं के मुताबिक त्रेतायुग में बिरसिंहपुर का नाम देवपुर हुआ करता था. यहां के राजा वीर सिंह थे. कथाओं के मुताबिक वे करीब 650 सालों तक प्रतिदिन भगवान महाकाल को जल चढ़ाने घोड़े पर सवार होकर उज्जैन जाते थे. जब राजा वृद्ध हो गए और उन्हें उज्जैन आने-जाने में परेशानी होने लगी, तब उन्होंने महादेव से देवपुर में ही दर्शन देने की प्रार्थना की. इसके बाद एक दिन नगर के गैवी यादव नाम के शख्स के घर के चूल्हे से रात को शिवलिंग निकला, जिसे गैवी की मां ने अंदर कर दिया. इस वाकये के बाद भगवान शिव ने राजा के स्वप्न में आकर उसे दर्शन दिए. इसके बाद गैवी के घर को खाली करवाया गया और भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. शिवलिंग का नाम गैवीनाथ रखा गया, तभी से यहां भोलेनाथ को गैवीनाथ के नाम से जाना जाने लगा.

गैविनाथ मंदिर है लोगों की आस्था का प्रतीक
स्थानीय स्तर पर इसकी पहचान महाकाल के उपलिंग के रूप में की जाती है. जो व्यक्ति महाकाल के दर्शन करने उज्जैन नहीं जा पाता, वो बिरसिंहपुर के गैविनाथ में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर सकता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चारों धाम से लौटने वाले भक्त भगवान भोलेनाथ के दर गैवीनाथ पहुंचकर चारों धाम का जल चढ़ाते हैं, नहीं तो यात्रा अधूरी मानी जाती है. शिवरात्रि के पावन पर्व पर इस मंदिर में भक्तों का मेला लगता है. विंध्य के साथ देशभर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं. सावन महीने में हर सोमवार को हजारों भक्त मंदिर पहुंचकर गैविनाथ की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगते हैं. कहा जाता है कि भगवान प्रसन्न होकर यहां पर आने वाले हरेक भक्त की मनोकामना जल्द पूर्ण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details